भोपाल: देर रात हुक्का पीते हुए 17 युवक-युवतियां गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद | bhopal – News in Hindi

भोपाल: देर रात हुक्का पीते हुए 17 युवक-युवतियां गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद | bhopal – News in Hindi


हुक्का पीने का सामान, 7 पाइप व 7 मिन्ट मौके से जब्द किए गए हैं.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाक़े में देर रात तक हुक्का बार (Hookah Bar) खुले रहते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नाबालिग छात्र -छात्राएं नशे का सेवन कर रहे हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के बागसेवनिया थाना क्षेत्र (Bagsevania Police Station Area) में पुलिस ने देर रात हुक्का बार (Hookah Bar) में हुक्का पीते हुए करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हुक्का बार मालिक के ऊपर तम्बाकू- सिगरेट (Tobacco- Cigarettes) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ पुलिस ने अन्य के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने ओम नगर स्थित प्ले बॉय पेलेनट होटल में बीती रात छापा मारकर कार्रवाई की. पुलिस ने हुक्का बार मालिक शाहवर समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि हुक्का बार मालिक शासन के दिशा- निर्देश का उल्लंघन कर देर रात तक बार का संचालन कर लोगों को हुक्का पीला रहा था. इस पर बागसेवनिया पुलिस द्वारा तम्बाकू सिगरेट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई  कीस्थानीय थाना पुलिस के मुताबिक, हुक्का पीने का सामान, 7 पाइप व 7 मिन्ट मौके से जब्द किए गए हैं. इसके आलावा नशे में प्रयोग होने वाली कुछ सामग्री भी पुलिस को मोके से मिली हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाक़े में देर रात तक हुक्का बार खुले रहते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में नाबालिग छात्र -छात्राएं नशे का सेवन कर रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई  की. हालांकि, कुछ  नावालिग मौके से भाग गए. वहीं, पुलिस ने हुक्का बार संचालक पर मामला दर्ज किया हैं. साथ ही अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि शहर में 8 बजे के बाद अत्यावश्यक सेवाओं के आलावा  किसी अन्य व्यपार की पावंदी है. बाबजूद इसके देर रात तक हुक्का बार चलाया जा रहा था.

पुलिस  ने जिन  लोगों  पर कार्रवाई की
1- शाहवर ( हुक्का बार मालिक)
2- अमित पटेल
3- अनुज

4- दीपेश साहू
5- सुरेन्द प्रजापति
6- नौमान अहमद
7- सिद्धार्थ मंडल
8- उत्कर्ष वाजपेयी
9- शिखर मलिक
10- ऋषि शर्मा
11- छत्रपाल प्रजापति
12- अनिकेत यादव
13- अंकित पटेल
14- राजेन्द्र धाकड़
15- सत्यम पटेल
16- अनुराग पटेल
17- फराज हुसैन





Source link