X-Blade BS6: X-Blade BS6 बाइक को पिछले माह 1,05,325 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इस बाइक की एक्स शोरूम नोएडा कीमत 702 रुपये बढ़कर 1,06,027 रुपये से शुरू है. बाइक के ड्युअल डिस्क वेरिंएट की कीमत बढ़कर 1,10,308 हो चुकी है. Honda X-Blade BS6 में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन है. यह 13.5 hp पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.