- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- 6 Companies Came Up To Plan Mahakal Rudrasagar Project Phase 2… 154 Crore Plans Will Be Implemented For Mahakal, Rudrasagar And Ramghat Area
उज्जैन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास स्मार्ट सिटी कंपनी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं विकसित कर रही है। महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में करीब 98 करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। अब इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की तैयारी हो गई है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने दूसरे चरण की योजना बनाने के लिए कंसल्टेंट कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे। देश की 6 बड़ी कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। यह कंपनियां रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेस लिमिटेड, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड कर्नाटक, ग्रांट थार्टंन इंडिला, पीडीकोर लिमिटेड और वाप्कोस लिमिटेड हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लान तैयार करने वाली इन कंपनियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव और अपनी योग्यता के दावों की स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। इनमें से सबसे पहले तकनीकी रूप से समर्थ कंपनियों को चुना जाएगा। इसके बाद इनके प्रस्ताव खोले जाएंगे। जो कंपनी कम दर पर काम करेगी, उसे कंसल्टेंट के रूप में स्मार्ट सिटी रखेगी। महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 154 करोड़ रुपए के नए कामों की योजनाएं बनेंगी। स्मार्ट सिटी कंपनी को 80 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी तथा बाकी राशि राज्य सरकार और अन्य विकल्पों से हासिल की जाएगी। केंद्र सरकार ने सिटी चैलेंज स्पर्धा रखी थी, इसमें मप्र से उज्जैन स्मार्ट सिटी का महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट फेज 2 का चयन किया गया था। स्मार्ट सिटी को बतौर पुरस्कार 80 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी।
फेज-2 में महाराजवाड़ा भवन को हेरिटेज होटल में तब्दिल करने, हेरिटेज गलियारा, रुद्रसागर के दूसरे हिस्से का विकास, रामघाट का हेरिटेज विकास और सौंदर्यीकरण, महाकाल धर्मशाला व अन्नक्षेत्र का विकास शामिल हैं। इसके अलावा महाराजवाडा और महाकाल मंदिर को अंडरपास से जोड़ने, महाकाल हरिफाटक ओवरब्रिज का चौड़ीकरण करने की योजनाएं भी इसमें शामिल की गई हैं। इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए कंसलटेंट एजेंसी इनके प्लान बनाएगी। कंसलटेंट एजेंसी एक हफ्ते में तय हो जाने के बाद प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होगा।