- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- After Taking The Jewelry Off The Lady And Gave It To The Pudiya, The Pebbles Came Out When Opened… The Days Of Robbery, Cheating And Cheering Incidents, Police’s Rein
सागर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उपनगर मकरोनिया में मंगलवार की सुबह तीन बदमाश मंदिर जाते समय एक वृद्ध महिला से उसके जेवर उतरवाकर ले गए। बदमाशाें ने महिला से कहा कि आगे काेई घटना हाे गई है। अपने जेवर उतारकर रख लाे। डर के कारण उन्हाेंने अपने जेवर उतारे और बदमाशाें काे थमा दिए। जालसाज कागज की एक पुड़िया थमा गए, घर जाकर देखा तो उसमें कंकड़ निकले। जालसाजी का यह तरीका पुराना था, लेकिन ऐसी वारदाताें पर लगाम नहीं लग पा रही है। पहले भी मकराेनिया में इस तरह की ठगी हाेती रही हैं। जिले में पिछले कुछ समय से हत्या, लूट, ठगी, जालसाजी व चाेरी की घटनाएं लगातार घटित हाे रही हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजाेर दिखाई दे रहा है। जिससे लाेगाें में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
मकराेनिया थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.45 बजे की है। टड़ा गांव निवासी 62 वर्षीय शीला जैन से एक सोने की दो ताैला की चेन और दो अंगूठियां उतरवाकर बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। वृद्धा ने बताया कि वे अपने दामाद सुशील जैन ढाना वालों के यहां उनकी मां के निधन पर बैठने आईं थी। मंदिर जाते समय मेडिकल स्टाेर के पास माेटरसाइकिल से तीन युवक मेरे पास आए और बाेले कि आगे एक घटना घट गई है।
हम पुलिस वाले हैं। आप यह सोने का जेवर उतार कर रख लो। उनकी बाताें में आकर वृद्धा ने जेवर उतार लिए तभी एक बदमाश ने उनके जेवर कागज की पुड़िया में रखने के बहाने जेब में रख लिए। वे बेंटेक्स की भी चूड़ियां पहने थी, जिन्हें नहीं उतरवाया। यहां से बदमाश चले गए। महिला ने रास्ते में पुड़िया खोली तो उनके होश उड़ गए कियोंकि पुड़िया में कंकड़ रखे मिले। मकरोनिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना – मास्क से मुंह ढंककर आए थे बदमाश, वृद्धा से बोले- हम पुलिस वाले हैं
तीनाें बदमाश वृद्धा काे बाताें में उलझाकर उसके जेवर उतरवाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गए। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकाॅर्ड हाे गया। मकराेनिया पुलिस बदमाशाें के हुलिया के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। आश्चर्य की बात यह है कि पिछले 3 साल में इसी क्षेत्र में जैन समाज की महिलाओं से इस तरह ठगी की करीब आधा दर्जन घटनाएं हाे चुकी हैं, लेकिन एक भी मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई।