नई दिल्ली: फिलहाल आईपीएल 2020 (IPL 2020) का खुमार क्रिकेट फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ हैं. हालांकि इस लीग को चाहने वालों को मौजूदा सीजन की शुरुआत में तब झटका लगा था, जब उन्हें पता चला कि उनकी पसंदीदा स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) यूएई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 में जलवा बिखेर रही हैं ये Anchors, नजरें हटा नहीं पाएंगे आप
खेल की दुनिया की सबसे मशहूर महिला एंकर्स में मयंती लैंगर का नाम शुमार किया जाता है, लेकिन आजकल वो टेलीविजन पर एंकरिंग करती दिखाई नहीं दे रही हैं. जब आईपीएल 2020 का आगाज हुआ तो इसके लिए एंकर्स और कमेंटरी पैनल का भी ऐलान किया गया, उस वक्त मयंती इस पैनल का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
मयंती लैंगर ने इसके पीछे की वजह खुद ही सामने रखी थी और बताया था कि वो बेटे के जन्म के बाद वो क्रिकेट एंकरिंग से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती है. मयंती अब आईपीएल की चकाचौंध से दूर फुर्सत के पल अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. वो अकसर अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) और अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं.
6 अक्टूबर 2020 को मयंती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं, उन्होंने लिखा है, ‘बच्चों के लिए छत पर बिताने के लिए वक्त हो गया.’ इस तस्वीर में उनका डॉगी भी नजर आ रहा है जिसकी फोटो वो पहले भी कई बार शेयर कर चुकी हैं.