खंडवा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मकान के सामने बना शौचालय व कार क्षतिग्रस्त
खालवा-आशापुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए एक कार सामने के मकान में जा घुसी। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मकान के सामने बना शौचालय व कार भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। एसआई एडी खाका ने बताया मंगलवार दोपहर बाइक क्रमांक एमपी-12 एमएम-1033 पर सवार दो युवक मीरपुर से कालाआम रोड पर (खालवा-आशापुर) आए। इसी दौरान खालवा की ओर से आ रही कार क्रमांक एमएच-19 सीयू-3214 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार असंतुलित होकर रोड किनारे अजीज खां के मकान में जा घुसी। दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार चंपालाल पिता फत्तू (36) व कैलाश पिता सुखराम (30) घायल हो गए। उन्हें खालवा अस्पताल लाया गया। अजीज खां का शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चालक की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार चालक महाराष्ट्र के रावेर का निवासी बताया जा रहा है।