- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Harda
- Collector, SP Did Daira Of Pidgaon, Gave Instructions For Live Telecast Of PM … On October 11, PM Will Distribute Land Rights Records Electronically
हरदा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरदा। कलेक्टर, एसपी ने कार्यक्रम स्थल पिडगांव का निरीक्षण किया।
पीएम नरेंद्र माेदी 11 अक्टूबर काे इलेक्ट्रानिक रूप से लाेगाें काे भू-अधिकार अभिलेख बांटेंगे। मंगलवार काे कलेक्टर संजय गुप्ता व एसपी मनीष अग्रवाल ने अायाेजन स्थल पिड़गांव का दाैरा किया। उन्हाेंने ग्राम पंचायताें में कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मप्र में हरदा के अलावा डिंडाेरी व सीहाेर जिले में आबादी सर्वे की कार्रवाई की है। इनमें हरदा जिले के 11 गांव शामिल है। इनमें अबगांवखुर्द, जिजगांव, मंझली, पिडगांव, नहाडि़या, झाड़पा, अबगांव कलां, कोलवा, देवतलाब, अतरसमा तथा निमाचाखुर्द शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की 211 ग्राम पंचायताें में दूरदर्शन के चैनल पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था हाेगी। पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के लैपटॉप पर भी लाइव कार्यक्रम ग्रामों में दिखाने की व्यवस्था करें। इस दाैरान जिला पंचायत सीईओ रामकुमार शर्मा, एडीएम जेपी सैय्याम माैजूद थे।