- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Corporation And Committee Shops To Be Removed From Mahakal, New Shopping Complex For Smart City Devotees Near Begambagh Fourlane
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बेगमबाग फोरलेन के पास नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
महाकाल मंदिर के बेरिकेड्स से लगी प्रबंध समिति की और धर्मशाला के सामने नगर निगम की दुकानों को हटाया जाएगा। स्मार्ट सिटी कंपनी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेगमबाग फोरलेन के पास नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना रही है। इसमें 80 दुकानें होंगी। यहां श्रद्धालु हैंडीक्राफ्ट से लेकर धार्मिक सामग्री खरीद सकेंगे। महाकाल मंदिर के पीछे चल रहे महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट के पहले चरण में पब्लिक प्लाजा, प्रवेश द्वार, महाकाल हेरिटेज कॉरिडोर, लेक फ्रंट कॉरिडोर के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है। इसका ग्राउंड फ्लोर का काम तेजी से चल रहा है। यह तीन मंजिला होगा।
प्रशासक एसएस रावत के अनुसार मंदिर के आसपास खुला क्षेत्र विकसित करने के लिए धर्मशाला, प्रवचनधाम के साथ निगम की दुकानों को हटाया जाएगा। ऊपरी हिस्से में चौकी, जूता स्टैंड, मंदिर समिति कार्यालय भी हटेंगे। धर्मशाला, प्रवचनधाम और अन्नक्षेत्र के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग के पास जमीन प्रस्तावित की गई है। मंदिर के आसपास किसी तरह का नया निर्माण नहीं रहेगा। निगम की दुकानों को हटाए जाने की स्थिति में निगम दुकानदारों की प्रीमियम जमा राशि का भुगतान करेगी।
दुकानों की खुली नीलामी होगी
दुकानदारों के लिए बेगमबाग फोरलेन तिराहे के समीप नया कॉम्प्लेक्स बन रहा है। यहां 80 दुकानें होंगी। दुकानों की नीलामी राशि और इनके उपयोग की शर्तें तैयार हो रही हैं। दुकानदार यहां केवल वही वस्तुएं बेच सकेंगे जो मंदिर समिति तय करेगी। मंदिर समिति इन्हें किराए पर देगी। दुकानदारों को प्रीमियम राशि जमा करना होगी। कोई भी व्यक्ति इस नीलामी में भाग ले सकता है।
सीसीसी के साथ वॉच टावर होगा
दुकानों के ऊपरी भाग में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी) होगा। यहां से सभी ऑनलाइन सेवाओं का संचालन होगा। कैमरों से निगरानी, एनाउंसमेंट भी यहीं से होंगे। सीसीसी में पूर्णत: अत्याधुनिक ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा रहेगी। यहां से श्रद्धालुओं के लिए भी इंटरनेट के उपयोग की सुविधा दी जा सकती है। यहां से सुरक्षा व्यवस्था भी संचालित होगी।
भवन में आवासीय सुविधा भी मिलेगी
इस भवन के एक हिस्से में कुछ कमरे भी बनाए जाएंगे। यह कमरे किराए पर दिए जाएंगे। किराए पर देने की प्राथमिकता मंदिर समिति तय करेगी। इसके लिए भी नियम-शर्तें तय होंगी। मंदिर समिति श्रद्धालुओं के लिए गेस्ट रूम, धर्मशाला आदि का निर्माण भी अन्य जगह पर कर रही है। इसलिए इन रूम की उपयोगिता तय की जाएगी।
वॉच टावर से निगरानी
भवन के ऊपरी हिस्से में वॉच टावर रहेगा। इससे पूरे परिसर की निगरानी की जा सकेगी। इससे मंदिर परिसर में किसी भी तरह की घटना, दुर्घटना, वारदात की जानकारी मिलेगी। वॉच टावर का नियंत्रण भी सीसीसी से किया जाएगा।