जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर ग्वारीघाट स्थित साकेतधाम में चल रहे हरि हरात्मक यज्ञ एवं श्रीमद््भागवत दशम स्कन्ध वनभोज लीला प्रवचन में मंगलवार को स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जब तामसी वस्तु ग्रहण करने के लिए आपको अभ्यास करना पड़ता है तो प्रभु की भक्ति में कितना प्रयास करना होगा। जैसे परमात्मा सारे ब्रह्माण्ड में विद्यमान हैं, वैसे ही हमारे शरीर पर भी प्रभु का वास है। जो निराकार है उसका अनुभव हमें स्वत: के कर्म के माध्यम से करना होता है। भगवान रामेश्वरम महादेव एवं महाराज जी का पूजन संगीता विनोद माहेश्वरी, कमलेश सत्यपाल बंसल, तुषार त्रिवेदी, मनीष दुबे, विवेक पाठक, केके दुबे, दिलीप चतुर्वेदी, एसके चौरसिया, रमेश नवेरिया, मोनी अग्रवाल आदि ने किया। पूजन पं. रोहित दुबे, पं. सौरभ दुबे, पं. दीपक शर्मा, पं. सुनील उपाध्याय, पं. अटल बिहारी मिश्रा ने सम्पन्न कराया।
उदय एकता समिति भी नहीं रखेगी मूर्ति
कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष अन्य दुर्गोत्सव समितियों की तरह उदय एकता समिति ब्यौहार बाग, घोड़ा अस्पताल द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। इस संबंध में समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक बिरहा, बंटी डांगे, विकास समुन्द्रे, शब्द कुमार महतो, मोनू सिकलवार, अजय समुन्द्रे, मोनू अर्खेल, सौरभ डांगे, चंदन गौतेल आदि उपस्थित थे।
गौर में रखी जाएगी प्रतिमा
श्री सार्वजनिक गणेश दुर्गोत्सव समिति गौरैया घाट की बैठक श्री खेरमाई मंदिर प्रांगण गौर में रखी गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि प्रदेश शासन व स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में मोनू पाठक, रामजी पटेल, मनोज पटेल, मनु पठानिया, संतोष बैरागी, अजय श्रीवास्तव, रीतेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे। पी-2