In 15 days, the price of tur dal went from 90 to 125 rupees i.e. Rs 35 on one kg. Increase, the price is expected to be up to 150 | 15 दिन में तुअर दाल के भाव 90 से 125 रुपए हो गए यानी एक किलो पर 35 रु. बढे़, कीमत 150 तक होने की आशंका

In 15 days, the price of tur dal went from 90 to 125 rupees i.e. Rs 35 on one kg. Increase, the price is expected to be up to 150 | 15 दिन में तुअर दाल के भाव 90 से 125 रुपए हो गए यानी एक किलो पर 35 रु. बढे़, कीमत 150 तक होने की आशंका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In 15 Days, The Price Of Tur Dal Went From 90 To 125 Rupees I.e. Rs 35 On One Kg. Increase, The Price Is Expected To Be Up To 150

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • व्यापारी बोले- नई फसल के आने में देरी और स्टाॅक की आशंकाओं के चलते बने ये हालात
  • इधर मूंग मोगर, उड़द मोगर, चना दाल की कीमतों में भी उछाल

15 दिन में तुवर दाल के भाव 90 से बढ़कर 125 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। यानी प्रति किलो 35 तक दाम बढ़े हैं। यही नहीं व्यापारी कीमत 150 रुपए तक होने की आशंका जता रहे हैं। इसके पीछे नई फसल आने में देरी और कुछ बड़े कारोबारियों द्वारा दालों का स्टाॅक कर लिए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। कोरोना काल में अधिकांश लोग हरी सब्जियों के बजाय दालों का ही ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। जाहिर है कि कीमतें लगातार बढ़ने से उनका बजट गड़बड़ा जाएगा। तुवर दाल ही नहीं व्यापारी मूंग मोगर, उड़द मोगर, चना दालों में भी इन 15 दिनों में 15 से 25 रुपए प्रति किलो तक की तेजी आना बता रहे हैं।

दालों के थोक व्यापारी ऋषभ जैन रायपुरिया ने बताया कि शहर में दालें महाराष्ट्र व गुजरात से आती है। नई फसल दिसंबर व जनवरी में आएगी। इधर लाॅकडाउन के चलते लंबे समय से परिवहन बंद होने से दालों की आवक भी बाधित हुई। अनलाॅक में डिमांड बढ़ी तो भाव बढ़ते चले गए। वर्तमान में किसानों व अधिकतर व्यापारियों के पास भी ज्यादा दालें नहीं हैं। आशंका है कि कुछ बड़े व्यापारी व बड़ी कंपनियां स्टाॅक किए हुए हैं। लेकिन रोजाना बढ़ते दाम के चलते ये भी स्टाॅक को बाजार में धीरे-धीरे निकाल रहे हैं। इसकी वजह है कि त्योहारों का दौर शुरू है और अभी नई फसल आने में भी करीब दो महीने की देरी है तब तक यह बड़े व्यापारी व कंपनियां दालों से तगड़ा मुनाफा कमाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।



Source link