Indore Corona Virus Update: District Administration And Bijasan Mata Mandir Management Committee Meeting Over Navaratri Celebration 2020 | बिजासन मंदिर परिसर में इस बार नहीं लगेगा मेला, फूल-प्रसादी की कुछ ही दुकानें खुलेंगी, जूता स्टैंड से मंदिर तक तीन जगह हाथ सैनिटाइज होंगे

Indore Corona Virus Update: District Administration And Bijasan Mata Mandir Management Committee Meeting Over Navaratri Celebration 2020 | बिजासन मंदिर परिसर में इस बार नहीं लगेगा मेला, फूल-प्रसादी की कुछ ही दुकानें खुलेंगी, जूता स्टैंड से मंदिर तक तीन जगह हाथ सैनिटाइज होंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Corona Virus Update: District Administration And Bijasan Mata Mandir Management Committee Meeting Over Navaratri Celebration 2020

इंदौर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजासन मंदिर में नवरात्रि के उत्सव को देखते प्रशासन ने बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।

  • बैठक में तय किया गया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने नहीं दिया जाएगा, 6 फीट दूरी में खड़े रहकर भक्त दर्शन करेंगे
  • कलेक्टर बोले- गरबा को लेकर सख्त मनाही, चल समारोह या जुलूस पर पूरी तरह से पाबंदी, सुरक्षित रहकर दर्शन करें

बीजासन मंदिर में नवरात्रि के उत्सव को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति की बुधवार को बैठक हुई। इसमें कोरोना सुरक्षा की सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए दर्शन कराने को कहा गया। बैठक में तय किया गया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने नहीं दिया जाएगा। जूता स्टैंड से लेकर मंदिर तक सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा। तीन जगह पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। मेला नहीं लगेगा। गार्डन बंद रहेगा। फूल-प्रसाद की कुछ ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी दुकानें भी बंद रहेंगी।

फूल प्रसादी के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी।

फूल प्रसादी के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी।

मंदिर पुजारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस बार सिर्फ माता के दर्शन का ही इंतजाम किया गया है। मेला नहीं लगेगा, ज्यादातर दुकानें भी नहीं लगेंगी। गार्डन को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। दर्शन के लिए मंदिर परिसर में छह फीट दूरी पर गोले बनाए गए हैं। यहां पर सैनिटाइज करवाने के बाद एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करवाए जाएंगे। अष्टमी को माताजी का हवन किया जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर माता पंडाल को लेकर जाे अनुमति जारी की गई है, उसमें एक साइज तय की गई है। कोविड को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है। विसर्जन के दौरान संख्या सीमित रहेगी। गरबा को लेकर सख्त मनाही है। चल समारोह या जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। आदेश में सुरक्षित तरीके से नवरात्रि का पर्व मनाने की बात की गई है।



Source link