Kiran Barbade took charge | किरण बरबड़े ने पदभार ग्रहण किया

Kiran Barbade took charge | किरण बरबड़े ने पदभार ग्रहण किया


रतलाम13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तहसीलदार स्वाति तिवारी का ताल स्थानांतरण होने के बाद तहसीलदार किरण बरबड़े ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। तहसीलदार स्वाति तिवारी के कार्यकाल के पहले भी तहसीदार की कमान तहसीलदार किरण बरबड़े के पास ही थी। पुनः तहसीलदार की कमान संभालने पर सभी स्टाफ के कर्मचारियों ने बरबड़े का सम्मान किया। तहसीलदार बरबड़े ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता कार्य के प्रति रहेगी। नगर सहित तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाएगी।



Source link