Material on the road due to stop construction, problems in the movement of villagers | निर्माण बंद हाेने से मार्ग पर पड़ी सामग्री, ग्रामीणाें काे आवागमन में हो रही परेशानी

Material on the road due to stop construction, problems in the movement of villagers | निर्माण बंद हाेने से मार्ग पर पड़ी सामग्री, ग्रामीणाें काे आवागमन में हो रही परेशानी


कांकरिया12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत कालियाखेड़ी की अनदेखी के कारण भवन निर्माण सामग्री खराब हाे रही है। स्कूल का अतिरिक्त कक्ष व आंगनबाड़ी भवन का बनाने 7-8 माह पहले पंचायत ने काम शुरू किया था। दीवारें खड़ी करने के बाद काम बंद कर दिया। मटेरियल गांव के मुख्य मार्ग पर पड़ा है। कई बार ग्रामीण हादसे का शिकार हो चुके हैं। पंचायत के सहायक सचिव ना ही सरपंच का ध्यान है।

गांवाें में अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिससे यह स्थिति बन रही है। गांव के गोरेलाल ठाकुर, मलखान व अमर सिंह ने बताया कि मटेरियल पड़े हाेने से परेशानी हाे रही है। कलेक्टर से अधूरे निर्माण पूरे कराने की मांग की है। सहायक सचिव सनतोश धनगर ने बताया 1 माह पहले प्रभारी सचिव हेमंत राजपूत पंचायत से कार्यमुक्त हो चुके हैं। उन्हें निर्माण कार्याें की जानकारी नहीं है।



Source link