No corona for them … Half a Congressman was seen in mute silence without a mask | इनके लिए कोरोना नहीं…मौन धरने में आधे कांग्रेसी बगैर मास्क के आए नजर

No corona for them … Half a Congressman was seen in mute silence without a mask | इनके लिए कोरोना नहीं…मौन धरने में आधे कांग्रेसी बगैर मास्क के आए नजर


उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों और हाथरस में हुई घटना के विरोध में शहर व जिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार को क्षीरसागर स्थित बालोद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया गया। उन्होंने धरना दिया और हाथरस की छात्रा को श्रद्धांजलि दी। मौन धरने में नेताओं ने कोरोना के प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया। आधे कांग्रेसी नेता मास्क नहीं लगाए हुए थे। उनके बीच में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी। नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे के पास में बैठे रहे। कुछ नेताओं ने जरूर मास्क लगा रखे थे तो कुछ ने मास्क गले में लटका रखा था।



Source link