टीकमगढ़21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- छात्राओं के लिए दोनों भवनों में लगेंगी क्लास, एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को पढ़ाई में परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके पढ़ने के लिए एक भवन नहीं अब दो भवन रहेंगे। नजरबाग स्थित गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग लंबे समय तक विवादों में रही है। एक ओर जर्जर प्राचीन बिल्डिंग को गिराने प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया कर ली थी। जिसे संरक्षित करने के लिए समाजसेवियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए गए थे, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। एक साल बाद फिर से बिल्डिंग को संरक्षित करने की पहल शुरूकर दी गई।
गौरतलब है कि शहर के बीचों-बीच कोतवाली के सामने बेटियों के पढ़ने के लिए महफूज हायर सेकंडरी स्कूल का संचालन वर्षों से किया जा रहा था। बिल्डिंग जर्जर हालत में होने पर दो साल तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने स्कूल का निरीक्षण किया था। स्कूल को ढोंगा स्थित पुराने पॉलीटेक्निक भवन में शिफ्ट कराकर इमारत को जमींदोज करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी।
प्रशासन ने स्कूल को खाली कराकर इस 156 वर्ष पुरानी आकर्षक इमारत को गिराने का मन बना लिया था। इसकी तमाम प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। साथ ही एक करोड़ से अधिक की राशि निर्माण के लिए स्वीकृत भी कर दी गई थी। प्राचीन इमारत गिरने के आदेश होते ही उसे संरक्षित करने के लिए स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों को पत्र सौंपकर रोकने की मांग की।
प्राचीन बिल्डिंग में 17 कमरे, 15 सौ से अधिक छात्राएं पढ़ती थी
गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचीन बिल्डिंग में करीब 17 कमरे हैं। इस स्कूल में 9वीं से 12वीं क्लास तक की हर वर्ष 15 सौ से अधिक छात्राएं पढ़ती थी। पूरी बिल्डिंग चारों तरह से सेफ होने पर छात्राएं महफूज रहती थी, लेकिन छत लीकेज होने पर हालत जर्जर होती जा रही थी। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने वर्षो पहले डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद से नई बिल्डिंग की लगातार मांग की जा रही थी।
पुराने रहवासी भवन को गिराकर किया जाएगा स्कूल तैयार
प्राचीन बिल्डिंग के पीछे बने सरकारी रहवासी भवनों को जमींजोद किया जाएगा। जिसके स्थान पर स्कूल भवन का निर्माण होगा। यह निर्माण एक करोड़ से अधिक की राशि से किया जाएगा। जिसको लेकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, विधायक राकेश गिरी सहित आला अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। जल्द ही रहवासी बिल्डिंग को गिराकर भवन का निर्माण शुरूकर दिया जाएगा।
बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में नहीं होने देंगे परेशान
बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। विधायक राकेश गिरी ने कहा कि प्राचीन इमारत में पहले हमारी बेटियों को परेशानी उठानी पड़ती थी। उनके एडमीशन भी नहीं हो पाते थे। नई बिल्डिंग के निर्माण के साथ पुरानी बिल्डिंग को संरक्षित करके उसमें भी क्लास लगवाई जाएगी। जिससे स्कूल में पढ़ने वाली बेटियां सुरक्षित एक ही स्थान पर रहेगी।