Rigged in construction work … Road and drainage of 39 lakhs started to break down | निर्माण कार्य में धांधली…सीसी रोड के बाद बनाए जाने से ऊंची हुई नाली, कुछ ही दिनों में 39 लाख की रोड और नाली टूटना शुरू

Rigged in construction work … Road and drainage of 39 lakhs started to break down | निर्माण कार्य में धांधली…सीसी रोड के बाद बनाए जाने से ऊंची हुई नाली, कुछ ही दिनों में 39 लाख की रोड और नाली टूटना शुरू


छतरपुर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर। ठेकेदार ने राेड से ऊंची कर दी नाली। इनसेट : नवनिर्मित सीसी रोड टूटना शुरू।

  • ठेकेदार ने नियमाें काे ताक पर रखकर अपनी सुविधा अनुसार किया निर्माण, अब सब इंजीनियर कर रहे मूल्यांकन

शहर में वार्ड नंबर 38 की बालाजीपुरम कॉलोनी में नगर पालिका ठेकेदार की मनमानी के चलते निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर कर दिए गए। उसने पहले सीसी रोड और उसके बाद नाली का निर्माण किया। इसलिए रोड नीचे और नालियां ऊपर हो गई हैं। इस घटिया निर्माण के चलते 39 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड और नाली चंद दिनों में ही टूटना शुरू हो गई हैं।

पठापुर रोड स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी में नपा ठेकेदारों ने एक माह पहले 19 लाख की लागत से 600 मीटर सीसी रोड और 20 लाख की लागत से एक हजार मीटर नाली का निर्माण किया। नगरीय प्रशासन के नियमानुसार नाली का निर्माण सीसी रोड के पहले हाेना चाहिए। ताकि रोड की ऊंचाई नाली से ज्यादा रहे और बारिश का पानी आसानी से नाली से होते हुए निकल जाए। परंतु बालाजीपुरम कॉलोनी में ठेकेदारों की मनमानी के चलते रोड निर्माण पहले और नालियों का निर्माण बाद में किया गया। निर्माण नियमानुसार न होने से अब कॉलोनी में डाला गया सीसी रोड नीचे और नालियां ऊंची हो गई हैं। अब जब भी बारिश होगी और पानी अधिक निकलेगा तो नाली के स्थान पर रोड से पानी बाहेगा।

कुछ ही दिन में सीसी रोड और नाली टूटना शुरू

निर्माण के दौरान नगर पालिका का कोई भी सक्षम अधिकारी निरीक्षण के लिए मौके पर नहीं पहुंचा, इसलिए ठेकेदार ने अपनी मर्जी के अनुसार सामग्री का इस्तेमाल किया। इसलिए कुछ दिनों में ही रोड उखड़ना शुरू हो गया है। अब यहां निर्मित नाली भी टूटना शुरू हो गई है। कॉलोनी में पिंटू तिवारी के घर के सामने नाली ठेकेदार ने पुलिया बनाई, इसके बाद रोड ठेकेदार ने रोड।

रोड निर्माण के दौरान कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर ठेकेदार द्वारा न तो बाइब्रेटर का इस्तेमाल किया और न ही रोड के नीचे पॉलीथिन डाली। इसलिए यहां का रोड खराब होना शुरू हो गया है। इसी प्रकार धर्मेंद्र त्रिपाठी के घर के सामने निर्मित नाली घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने से टूटना शुरू हो गई है। सीमेंट मसाले का भराव सही न होने के कारण कई स्थानों से कच्चे रोड की मिट्‌टी छिद्रों में से होकर नाली में गिर रही है।

रोड निर्माण के दौरान नहीं दिखे सब इंजीनियर

बालाजीपुरम कॉलोनी में पिछले दिन सीसी रोड निर्माण के दौरान नगर पालिका छतरपुर के सब इंजीनियर एक भी दिन मौके पर दिखाई नहीं दिए। नियमानुसार जब भी कोई निर्माण कार्य वार्ड में शुरू होता है तो संबंधित सब इंजीनियर मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य अपने सामने कराना होता है। वार्ड प्रभारी सब इंजीनियर की लापरवाही और उदासीनता के चलते निर्माणकार्य सीधा होने के स्थान पर उल्टा हुआ। घटिया निर्माण के चलते नाली टूटना और रोड उखड़ना शुरू हो गया है।

घटिया निर्माण के लिए सब इंजीनियर जिम्मेदार

यदि सीसी रोड और नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है और सीसी रोड उखड़ना और नाली टूटना शुरू हो गई है तो इसके लिए ठेकेदार के साथ प्रभारी सब इंजीनियर जिम्मेदार हैं। इसलिए विभाग द्वारा दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। यदि नाली का लेवल सीसी रोड से ऊंचा है तो उसे तोड़कर फिर से निर्माण कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सब इंजीनियर और संबंधित ठेकेदार की होगी।
– एलएल तिवारी, कार्यपालन यंत्री सागर



Source link