- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Shops Started Moving Down The Park, Trouble Will Increase With Congestion At Tayahera, Traffic Disturbed By Four Wheeler Being Kept Vacant On Teenbatti Road
सागर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सागर | कटरा तीनबत्ती रोड पर सड़क किनारे रखे वाहन।
डाॅ. गाैर मूर्ति से जामा मस्जिद तक तीनबत्ती राेड पर आवागमन काे सुगम बनाने के लिए अब तक कई प्रयाेग किए गए हैं। हाल ही में एक बार फिर निगम प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर राेड किनारे लगने वाली दुकानें हटवाई थीं। पहले की भांति हटाई गईं दुकानाें की जगह पर वाहन पार्क हाेने लगे हैं।
हालात यह है कि अभी खरीदारी के लिए बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं है फिर भी वाहनाें की रेलमपेल है। गाैरमूर्ति के पास ताे शाम के समय जाम तक लगने लगा। नवरात्र और फिर दीवाली की तैयारियाें के साथ बाजार में भीड़ बढ़ने पर क्या स्थिति बनेगी यह किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में काेविड-19 के बचाव के लिए जरूरी साेशल डिस्टेंस का पालन कैसे हाेगा यह बड़ा सवाल खड़ा। शहर में वाहन पार्किंग के लिए कोई स्थान चयनित न होने के कारण ऐसे हालात बने हुए हैं।
जिनके तीनबत्ती में मकान उनके वाहन स्थाई खड़े हाे रहे
कटरा बाजार इलाके में नीचे दुकान-ऊपर मकान वालों के वाहन भी स्थाई रूप से सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं। कहीं भी मकान में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई। कुछ तो सालों से रखे हुए हैं। जिन पर धूल जमीं हुई है। निगम प्रशासन ने ऐसे वाहनाें से शुल्क लेने के लिए पेड पार्किंग व्यवस्था लागू करने की प्लानिंग की थी। उस पर भी अमल नहीं हाे पाया। इस तरह से तीनबत्ती राेड से छाेटे दुकानदाराें काे हटाए जाने के बाद यहां खरीदारी करने आने वालाें के लिए एक तरह से राेड किनारे वाहन पार्किंग की सुविधा दे दी गई है।
मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान
साबूलाल मार्किट में मल्टीलेवल पार्किंग की प्लानिंग कर रहे है। स्मार्ट सिटी की बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखेंगे। जाे लाेग स्थाई रूप से मकान के सामने वाहन खड़े कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
– आरपी अहिरवार, निगम कमिश्नर
80 वाहनों की लिस्ट तैयार
कटरा तीनबत्ती राेड से वाहन हटाने के लिए फिर से पुलिस सख्ती करेगी, लेकिन इस समस्या का स्थाई हल निकलना जरूरी है। यहां करीब 80 वाहन ऐसे हैं जो कि मकान मालिकों द्वारा कई महीनों से पार्क किए गए हैं।
– संजय खरे, डीएसपी ट्रैफिक