SP getting trapped in old man’s spinning, retiring company commandant’s private company is not getting deposits | फंसी पूंजी पाने एसपी के चक्कर काट रहा बुजुर्ग, रिटायर कंपनी कमांडेंट की निजी कंपनी में जमा राशि नहीं मिल रही

SP getting trapped in old man’s spinning, retiring company commandant’s private company is not getting deposits | फंसी पूंजी पाने एसपी के चक्कर काट रहा बुजुर्ग, रिटायर कंपनी कमांडेंट की निजी कंपनी में जमा राशि नहीं मिल रही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • SP Getting Trapped In Old Man’s Spinning, Retiring Company Commandant’s Private Company Is Not Getting Deposits

सागर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसपी ऑफिस के बाहर बैठा बुजुर्ग।

सहारा कंपनी में जमा पूंजी निकलवाने के लिए 10 वीं बटालियन का एक रिटायर्ड कंपनी कमांडेंट कई दिनाें से एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है। वे अभी एक पैर से लाचार भी है। दरअसल, एक्सीडेंट में उनका पैर टूट गया है। प्लास्टर बंधा है। जिससे चल नहीं पा रहे। परिजन के सहारे वे मंगलवार काे एसपी ऑफिस पहुंचे थे। एसपी के गार्ड ने उन्हें अधिकारी से मिलने नहीं दिया। बाद में जब एसपी अतुल सिंह लंच के लिए निकले ताे उससे चर्चा कर उनका आवेदन जमा करा लिया। रिटायर्ड कंपनी कमांडर छाेटेलाल अहिरवार ने एसपी काे साैंपे ज्ञापन में बताया कि पति-पत्नी ने सहारा कंपनी में रुपए जमा किए थे।

दाेनाें के करीब सवा तीन लाख रुपए जमा हैं। उन्हाेंने एसपी से रुपए दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग काे चिटफंड कंपनियाें में जमा लाेगाें की रकम दिलाने और कंपनियाें के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस विभाग ने शुरुआत में ताे कुछ तेजी दिखाई लेकिन अब नहीं।



Source link