- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Harda
- The Soil Sent Back From The Warehouse To The Center Was Found 300 Quintals, The Police Seized … Police Reached Mandi With Accused Center In charge
खिरकिया7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरदा। पुलिस टीम जांच करती हुई।
चाैकड़ी सोसाइटी में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में हुए घोटाले के तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पूछताछ में घोटाले के सह आरोपी व केन्द्र प्रभारी बंटी उर्फ रोहित बघेला ने किसानों से चना खरीदी के बाद उसे वेयरहाउस में जमा करने से पहले मिट्टी मिलाई थी और यह चना वेयरहाउस में जमा करने के लिए भेजा था, जहां से करीब 300 क्विंटल चना वापस मंडी परिसर स्थित केंद्र पर भेजा गया था। इस मिट्टी युक्त चना की पुलिस ने मंगलवार को जब्ती की।
टीआई ज्ञानू जायसवाल टीम के साथ आरोपी बंटी को लेकर मंडी परिसर पहुंची। जहां बंटी की निशानदेही पर मिट्टीयुक्त चना जब्त किया गया। पुलिस ने मिट्टीयुक्त चना के सैंपल भी लिए हैं। वहीं पुलिस ने चना खरीदी में आरोपियों के साथ काम करने वाले मजदूर सहित स्टाफ के लोगों काे थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। जिससे यह स्पष्ट हाे सके कि इस घोटाले में किसकी कितनी और क्या भूमिका रही है। मालूम हो कि बंटी के अलावा उसके पिता व चौकड़ी समिति प्रबंधक दिनेश बघेला और छोटा भाई गब्बर उर्फ सुमित 10 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। तीनों की मंगलवार को रिमांड के तीन दिन की अवधि पूरी हुई है।
सूदखोरी का मामला भी आया सामने
चना खरीदी में फर्जी बिल बनाकर भुगतान देने में सूदखोरी का मामला भी सामने आया है। आरोपियों से पूछताछ में 30 से 40 प्रतिशत मासिक ब्याज पर रुपए लेने की बात कही। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने ब्याज पर रुपया लिया था। वे इसे वापस नहीं कर पा रहे थे। वहीं सूदखाेर वापसी के लिए दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने फर्जी बिल बनाकर ब्याज और मूल रकम के रूप में शासन की राशि से इन्हें भुगतान भी कर दिया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताए सूदखोरों काे भी बुलाकर पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी पुलिस ने इन लाेगाें के नाम गोपनीय रखे हैं।
सूदखाेराें को पूछताछ के लिए बुलाया थाने
चना खरीदी घोटाले में आरोपियों से पूछताछ जारी है। केन्द्र प्रभारी बंटी बघेला की निशानदेही पर मिट्टीयुक्त चना मंडी परिसर से जब्त किया है। आरोपियों ने कुछ सूदखोरों के नाम भी बताए हैं। इन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ना तय है।
– ज्ञानू जायसवाल, टीआई, थाना