6 goh hunted in Kanhar forest, two arrested, lighter, blade and slingshot seized | कन्हार के जंगल में किया 6 गोह का शिकार, दो गिरफ्तार, लाइटर, ब्लेड और गुलेल जब्त

6 goh hunted in Kanhar forest, two arrested, lighter, blade and slingshot seized | कन्हार के जंगल में किया 6 गोह का शिकार, दो गिरफ्तार, लाइटर, ब्लेड और गुलेल जब्त


कैलारस16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन विभाग द्वारा गिरफ्तार शिकारी और उनके पास से बरामद गोह।

  • वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान शिकारियाें को पकड़कर उनके थैले चेक किए तो उसमें मृत गोह मिले

कन्हार के जंगल में गोह का शिकार करने वाले दो शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जौरा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़े गए शिकारियों ने शिकार करने का सामान जब्त किया है।

वन विभाग के अभियोजन पर से जिन आरोपियों को बुधवार काे जेल भेजा गया है उनके नाम दिलीप पुत्र रामदयाल निवासी बम्हारी शिवपुरी व उसका साला वीरू पुत्र मेघसिंह निवासी डांडा खिरक ग्वालियर उल्लेखित हैं। रेंजर डा.दीपमाला शिवहरे व उनकी टीम ने कन्हार जंगल गश्त के दौरान दोनों शिकारियों को बाइक पर बैठकर जाते देखा तो उन्हें चेक किया। आरोपियों के पास बाइक पर दो थैले मिले।

उनकी खानातलाशी लेने पर पता चला कि उनमें छह गोह(इंडियन मॉनीटर लिजार्ड) रखे हैं और वे सभी मृत हैं। थैले में शिकार के लिए प्रयोग किए जाने वाले ब्लैड, लाइटर व गुलेल आदि सामान भी रखा है। दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी की सूचना वनमंडल अधिकारी अमित निकम काे दी गई तो वह माैके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद मृत 6 गोह का अंतिम संस्कार कराया गया। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि इंडियन मॉनीटर लिजार्ड, भारत सरकार की वन्य संपदा में शैड्यूल फर्स्ट का एनीमल माना गया है।



Source link