Accused arrested for breaking into ATM’s bank and breaking into locker room | एटीएम की दीवार तोड़कर बैंक में घुसकर लॉकर रूम तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for breaking into ATM’s bank and breaking into locker room | एटीएम की दीवार तोड़कर बैंक में घुसकर लॉकर रूम तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार


शुजालपुर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसडीओपी कार्यालय से महज 500 मीटर दूर सिटी-मंडी मुख्य मार्ग पर स्थित कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक में 3 माह पूर्व एटीएम की दीवार तोड़कर बैंक में लॉकर रूम तोड़ने की कोशिश करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 21 जून 2020 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंह पर कपड़ा लपेटकर कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक के एटीएम की दीवार को क्षतिग्रस्त कर ठीक पीछे स्थित बैंक परिसर में दाखिल होकर लॉकर रूम को तोड़ने का प्रयास किया था।

हथौड़े-छैनी से बैंक की दीवारों में लॉकर रूम पर प्रहार करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी आरोपी युवक की पहचान पुलिस नहीं करा पा रही थी। तीन माह बीतने के बाद पुलिस को मुखबिर ने जगन्नाथपुरी कॉलोनी निवासी एक युवक का हुलिया सीसीटीवी में कैद हुए युवक से मिलना बताते हुए तफ्तीश की लिए सुराग दिया। उधर घटना दिनांक व समय पर घटनास्थल के आसपास एक्टिव रहे मोबाइल का डाटा भी तकनीकी रूप से मंगाया गया, तो पुलिस को आरोपी पर संदेह हुआ। सख्ती की तो उसने वारदात कबूल ली। पुलिस के अनुसार जगन्नाथपुरी कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय भावेश पिता दीपक परमार ने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के पास से घटना में उपयोग की गई सामग्री भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है आरोपी कार के शोरूम पर कर्मचारी के रूप में काम करता था तथा कुछ समय पहले महिंद्रा कोटक फाइनेंस बैंक के पास ही स्थित एक दो पहिया वाहन के शोरूम पर भी वह काम करने के दौरान अक्सर बैंक में आना-जाना होने से उसे बैंक की अंदर की स्थिति पूरी तरह पता थी। लॉकडाउन में पैसों की जरूरत व कर्ज होने की वजह से युवक ने इस घटना को अंजाम देने का इरादा बनाया था, लेकिन एटीएम की दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल होने के बाद भी वह लॉकर रूम नहीं तोड़ सका था। बैंक में करोड़ों रुपए की नकदी सुरक्षित रह गई थी।



Source link