शाजापुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पड़ोसी जिले आगर में आगर-मालवा विधानसभा सीट के लिए आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगर के अलावा शाजापुर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव कराने वाले इन कर्मचारियों को बुधवार को शाजापुर कॉलेज में प्रशिक्षण देकर मतदान के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।
मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के लिए बुधवार काे शाजापुर के लीड कॉलेज में प्रथम प्रशिक्षण हुआ। इसमें जिले के 269 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर शैली कनास, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण निशा मेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक सुभाष जैन, महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. वी.पी. मीणा, इलेक्शन सुपरवाइजर दिनेश शर्मा, विजय पगारे ने कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली बारीकियों से अवगत कराया।