इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार जाम गेट के पास अंधे मोड़ पर पलटी थी।
- हादसा इंदौर लौटते समय बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के महू स्थित जामगेट के पास हुआ
- राहगीरों की सूचना पर पुलिस से युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया
पिकनिक मनाकर लौटते समय एक कार मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। कार सवार तीन दोस्तों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। कार अंधे मोड़ पर अनियंत्रित पलटी खा गई थी। जिसमें तीनों को गंभीर चोट आई। जब तक उन्हें उपचार मिल पाता एक की जान चली गई।
मिली जानकारी अनुसार हादसा बुधवार रात बडग़ोंदा थाना क्षेत्र के महू स्थित जाम गेट के पास हुआ। गवली पलासिया क्षेत्र निवासी मोहित निनामा, मनीष निनामा और रविंद्र कार से जाम गेट घूमने गए थे। यहां से वे रात में घर को लौट रहे थे। जाम गेट के पास ही एक अंधे मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई। हादसा देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सभी को कार से बाहर निकाला। कार सवार तीनों ही लोगों को गंभीर चोट आई थी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनीष और रविंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।