- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Kamal Nath Asks Emotional Questions In Meetings What Was My Fault, Which Government Went Away? BJP’s Answer Majority Done With Farmers
भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
- भाजपा ने अब कमलनाथ को घेरना शुरू कर दिया है, इसलिए गलतियों को एक-एक कर गिनाया जा रहा
- इसमें सबसे बड़ा मुद्दा किसान और किसान कर्जमाफी से जुड़ा है, शिवराज की योजनाओं को बंद करने की गलती
- कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है और पूछ रही है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव क्यों हो रहे हैं?
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां अपने चुनावी कैंपेन एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ उपचुनावों के प्रचार अभियान में निकल पड़े हैं और अपनी हर सभा में जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। वो पूछते हैं कि आखिर मुझसे क्या गलती हुई। जो मेरी 15 महीने पुरानी सरकार चली गई।
इस पर भाजपा ने उनकी गलतियां गिनवाकर जवाब दिया है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल और पंकज चतुर्वेदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की गलतियां एक-एक कर गिनाईं।
कमलनाथ सरकार के पाप कितने भीषण थे, इस बात को प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है, जिसे इन पापों को झेलना पड़ा। समाज के अन्य वर्गों को अगर छोड़ भी दें, तो सिर्फ किसानों के साथ ही कमलनाथ सरकार ने ऐसा महापाप किया था, जिसका भार ही उनकी सरकार की चूलें हिला देने के लिए काफी था।
प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि अब हम जनता को बताएंगे कि कमलनाथ सरकार ने कौन सी गलतियां की थीं। भाजपा का कहना है कमलनाथ सरकार ने 15 महीने तक किसानों के साथ पाप करने की गलती की। किसानों को राहत राशि नहीं दी, भावांतर की राशि नहीं दी, फसलों पर बोनस देने का वचन पूरा नहीं किया। किसानों के कृषि उपकरण पर अनुदान नहीं दिया। किसान सम्मान निधि नहीं दी और संबल योजना को बंद करने की गलती की।
कमलनाथ पूछते हैं, उनकी गलती क्या थी ?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह जनता से सवाल करते हैं कि आखिरकार उनकी क्या गलती थी, जो 15 महीने में उनकी सरकार गिरा दी गई। इतना ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है और यह सवाल कर रही है कि आखिरकार जनता को सोचना चाहिए कि यह उपचुनाव मध्यप्रदेश में क्यों हो रहा है ?