Madhya Pradesh Woman Killed In Alirajpur By Calling Chudal | दो साल पहले बच्ची की माैत हुई तो आरोपी 80 साल की वृद्धा को चुड़ैल मान बैठा, इसी शक में धारदार हथियार से हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका

Madhya Pradesh Woman Killed In Alirajpur By Calling Chudal | दो साल पहले बच्ची की माैत हुई तो आरोपी 80 साल की वृद्धा को चुड़ैल मान बैठा, इसी शक में धारदार हथियार से हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका


अलीराजपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी को बाइक से वृद्धा का पीछा करते कुछ लोगों ने देख लिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)

  • चांदुपर क्षेत्र के ग्राम बोकड़या गुराड़ फलिया में 4 अक्टूबर को मिला था वृद्धा का शव
  • पुलिस ने चार दिन बाद किया हत्या का खुलासा, दोनों आराेपियों को गिरफ्तार किया

चुड़ैल होने का अंधविश्वास एक 80 साल की वृद्धा के मौत का कारण बन गया। इसी शक में दो लोगों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर शव को रोड किनारे फेंक दिया। पुलिस ने 4 दिन बाद गुरुवार को इस अंधेकत्ल का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत 4 अक्टूबर को डायल 100 से थाना चांदपुर को सूचना मिली कि ग्राम बोकड़या गुराड़ फलिया में रोड किनारे एक वृद्धा का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां वृद्धा गुजरी बाई के शव को देखा तो सिर के पीछे, गले और पीट पर किसी धारदार हथियार की चोट के निशान दिखे। इस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वृद्धा को घटना वाले दिन ग्राम बोकड़या के गुराड़ फलिया में पैदल जाते हुए आरोपी लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मण पिता चंद्रिया के घर तरफ देखा गया है। लक्ष्मण की दो साल पहले दो साल की लड़की की किसी बीमारी से मृत्यु हो गई थी। तभी से वह बुजुर्ग पर डायन का अंधविश्वास करता था। घटना वाले दिन वृद्ध महिला गुजरी बाई को बाइक से लक्ष्मी और उसके भाई फत्तू को पीछा करते हुए देखा गया था। इस पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी और उसके भाई काे गिरफ्तार किया। आरोपी लक्ष्मी ने पूछताछ में बताया कि उसकी दो साल पहले दो साल की लड़की आराधना की मौत बुजुर्ग द्वारा डायन होकर की गई थी। इसी शंका के चलते गुजरी बाई की हत्या कर दी।



Source link