MLA Gurjar wrote letter to Agriculture Minister regarding urea | यूरिया को लेकर विधायक गुर्जर ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा

MLA Gurjar wrote letter to Agriculture Minister regarding urea | यूरिया को लेकर विधायक गुर्जर ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा


नागदा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नागदा-खाचरौद में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। सेवा सहकारी संस्था (सोसायटी) द्वारा उन्हीं किसानों को यूरिया उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिनके बैंक खाता (केसीसी) है। छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है। आवश्यकतानुसार खाद नहीं मिलने से मध्यम वर्ग के किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों की इस समस्या को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कृषि मंत्री को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि मध्यम वर्ग के किसानों को नकद राशि के भुगतान पर एक से दो बोरी यूरिया सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया जाए। गुर्जर ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि किसान ऋण माफी योजना के किसानों को केसीसी नहीं बनने से खाद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऋण राशि राष्ट्रीयकृत बैंकों में उपलब्ध कराई जाए।



Source link