जबेरा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आवारा मवेशी क्षेत्र में फसलों में को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं सड़कों पर वाहनों से घायल हो रहे हैं। आवारा मवेशी ग्राम की मुख्य सडकों पर रात में खडे रहते हैं और वाहनो से घायल होते हैं और वाहनों की चपेट में आने से मवेशियों की मौत भी हो रही है। कांजीहाउस अब बंद हो गए हैं। जबेरा में मुडेरी गौशाला का निमार्ण हुआ है जिसकी क्षमता करीब सौ मवेशी रखने की है। वर्तमान में इस गौशाला में सौ से भी ज्यादा मवेशी पहुंच चुके हैं अब हालात ये हैं कि लोग बाहर से भी आवारा मवेशियो को एक स्थान से दूसरे स्थान में छोड जाते हैं। इन मवेशियो के मालिकों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। चरनोई भूमि न होने और जबेरा से लगे जंगलों में अवैध रूप से कब्जा होना एवं उसमें लोगों द्वारा खेती करने से इन मवेशियों को चरने के लिए जगह भी नहीं बची है। जिससे यह मवेशी मुख्य सड़क और खेतों में डेरा डालते हैं। किसानों ने आवारा मवेशियों को अन्यंत्र पहुंचाने की व्यवस्था कराने की मांग की है।