Today revenue problems will be settled in the village | आज गांव में होगा राजस्व समस्याओं का निपटारा

Today revenue problems will be settled in the village | आज गांव में होगा राजस्व समस्याओं का निपटारा


शाजापुर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जमीन संबंधी समस्याओं को गांव में ही निराकरण करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा शुरू किए गए राजस्व सेवा अभियान के तहत आज प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर समस्याओं को मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। अभियान के पहले चरण में 30 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। पहले दिन शाजापुर तहसील के पनवाड़ी, लड़ावद, आक्या एवं बेरछा, मो. बड़ोदिया तहसील के दुपाड़ा एवं मो. बड़ोदिया, गुलाना तहसील के पलसावद, शुजालपुर तहसील के ग्राम अकोदिया, कपालिया, कालापीपल के जाबड़िया भील, अरन्याकलां, अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के अवंतिपुर बड़ोदिया व पोलायकलां तहसील के ग्राम सुंदरसी में कैंप लगाया जाएगा।



Source link