दमोह9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- फर्जी अंकसूची के मामले में दो शिक्षक निलंबित
जिले में फर्जी डीएड, बीएड अंकसूची के आधार पर नौकरी करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा ने निलंबित कर दिया है। मगरोन संकुल के शासकीय प्राइमरी स्कूल बेलापुरवा के शिक्षक बबलैश कुमार पटेल को वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवेलना कर स्वेच्छाधारिता बरतने एवं कूटरचित फर्जी अंकसूची के आधार पर शासकीय नौकरी प्राप्त करने के चलते निलंबित किया गया। इसके पहले उन्हें जून माह में निलंबित किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका निलंबन बहाल कर पुन: उसी स्कूल में पदस्थ कर दिया।
जब इस मामले की जेडी सागर व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई, तो उन्हें दोबारा निलंबित कर दिया गया। वहीं एक अन्य मामले में मगरोन संकुल की शासकीय माध्यमिक शाला बरौदाकलां की शिक्षिका अंजुलता यादव की बीएड द्वितीय वर्ष की फर्जी अंकसूची के आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है। जबकि इसके पहली जांच होने के बाद भी उनकी फाइल को दो माह से दबाकर रखा गया था। जब इस मामले की दोबारा शिकायत हुई तो इस मामले में कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।