25 new infected people were found in the district, 57 people reached their home after defeating the infection … Only 345 cases are active in the district, 51 people have died due to corona infection. | जिले में 25 नए संक्रमित मिले, 57 लोग संक्रमण को हराकर पहुुंचे अपने घर पर…जिले में अब केवल 345 केस एक्टिव, कोरोना संक्रमण से 51 लोगों की हो चुकी है मौत

25 new infected people were found in the district, 57 people reached their home after defeating the infection … Only 345 cases are active in the district, 51 people have died due to corona infection. | जिले में 25 नए संक्रमित मिले, 57 लोग संक्रमण को हराकर पहुुंचे अपने घर पर…जिले में अब केवल 345 केस एक्टिव, कोरोना संक्रमण से 51 लोगों की हो चुकी है मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • 25 New Infected People Were Found In The District, 57 People Reached Their Home After Defeating The Infection … Only 345 Cases Are Active In The District, 51 People Have Died Due To Corona Infection.

हाेशंगाबाद17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में गुरुवार काे कोराेना के 25 नए केस मिले, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने जिले के काेविड सेंटराें में भर्ती 57 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया है। जिले में 57 लाेगाे की माैत हाे चुकी है। गुरुवार काे जिले में 1 बनखेड़ी, 3 संक्रमित हाेशंगाबाद, 17 इटारसी, 2 संक्रमित केसला, 2 संक्रमित सिवनी मालवा में सामने आए हैं।

बनखेड़ी : आठ दिन बाद आई रिपोर्ट में दो बालिका, एक युवक निकला संक्रमित

बनखेड़ी| बनखेड़ी में भाेपाल से 8 दिन बाद 3 लाेगाें की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, लेकिन इन तीनाें के सैंपल के बाद प्रशासन ने न तो काेविड सेंटर में रखा न ही घर पर हाेम क्वारेंटाइन किया गया। नतीजा यह निकला कि तीनों बाहर घूमते रहे। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने आनन- फानन में तीनों संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है।

जानकारी अनुसार ग्राम कामती और पड़ाव में गुरुवार को 12 वर्षीय एक- एक बालिका एवं नगरीय क्षेत्र के आवास कॉलोनी से एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वही गुरुवार को करीब 175 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 172 निगेटिव है। 21 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।



Source link