सागर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर की सड़कों को कैटल फ्री (मवेशी मुक्त) करने के लिए कवायदें जारी हैं। नगर निगम आवारा मवेशी को पकड़ने के साथ ही डेयरी विस्थापन की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन अभी तक ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। यहां तक 6 अक्टूबर को जिन दो डेयरी संचालकों के खिलाफ पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन गोपालगंज पुलिस को भेजा गया था। उस मामले में भी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। नगर निगम के सामने सड़कों से आवारा मवेशियों को पकड़ना ही चुनौती नहीं बल्कि शहर की 377 डेयरियों के विस्थापन भी है। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश को 15 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी एक भी डेयरी की शिफ्टिंग नहीं हो पाई है।
नगर निगम ने शहर में 377 डेयरियों की सूची अलग-अलग वार्डों में तैयार की है। इससे सबसे ज्यादा 32 डेयरियां अंबेडकर वार्ड में हैं। जबकि मोहननगर, पंतनगर, केशवगंज और राजीव नगर में भी डेयरियां की संख्या ज्यादा है। नगर निगम ने सभी 377 डेयरियों संचालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इसमें से कुछ के नोटिस तामील भी हो गए हैं। जिन्हें जिला प्रशासन के पास भेजा जाएगा।
4 आवारा मवेशियों को पकड़ा
नगर निगम टीम ने बुधवार को शहर के केवल एक इलाके में ही आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की। अतिक्रमण टीम ने गोपालगंज स्थित बरिया तिराहा से 4 आवारा मवेशियों को पकड़कर दयोदय गौशाला भेजा। शहर में आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर निगम के पास केवल 1 ही टीम हैं। जबकि 48 वार्डों में ऐसी ही 3 और टीमों की जरूरत है। नोटिस जारी किए जा चुके हैं
डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिन्हें जिला प्रशासन के पास भेजा जाएगा। उधर, रतौना गांव में डेवलपमेंट की प्लानिंग हो गई है।
– आरपी अहिरवार, नगर निगम, आयुक्त सागर