नागदा16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नागदा विकासखंड के 13 गांवों की पेयजल समस्या जल्द दूर होगी। शासन ने रिट्रोफिटिंग कार्य के लिए 6 करोड़ 13 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने बताया योजना के अंतर्गत स्त्रोत डेवलप करना, उच्च स्तरीय टंकी निर्माण, पंप हाउस कम सम्पवेल, पाइप लाइन लगाने के साथ ही प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिए जाएंगे। योजना का उद्देश्य विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर नल लगाना है।
किस गांव के लिए कितनी राशि स्वीकृत
गांव बंजारी में 7.45 लाख, भुंवासा में 9.75 लाख, आक्याजागीर में 63 लाख, बरखेड़ा जावरा में 69.90 लाख, सिमरोल में 48.65 लाख, घुडावन में 40.45 लाख, बुरानाबाद में 44.50 लाख, दुपड़ावदा में 76.90 लाख, नरसिंहगढ़ में 59 लाख, बेहलोला में 53 लाख, पानवासा मे 54.30 लाख, बरथुन में 56 लाख एवं नंदवासला में 30.55 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत रिट्रोफिटिंग कार्य होगा।