- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Approval To Run Two AC Special Trains Including Punjabmail, Jhelum, Samta And Shatabdi, Duronto; All These Special Trains Can Be Run From October 17
भोपाल44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल जंक्शन (फाइल फोटो)
- रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना- जैसे-जैसे मांग आती जा रही है, ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहे हैं
- र्तमान में रेलवे द्वारा कुल 475 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही, इनमें से 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भोपाल में हाल्ट ले रही हैं
रेलवे ने पंजाबमेल, झेलम, समता एक्सप्रेस के अलावा नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस, चेन्नई दूरंतो और दो एसी स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेनें 17 अक्टूबर से शुरू की जा सकती हैं। हालांकि रेलवे ने अपने घोषणा पत्र में इन गाड़ियों को जल्द से जल्द उपयुक्त तारीख से चलाने की बात कही है।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मांग आती जा रही है, ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहे हैं। वर्तमान में रेलवे द्वारा कुल 475 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें 30 राजधानी श्रेणी की गाड़ियां भी शामिल हैं। इनमें से 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भोपाल में हाल्ट ले रही हैं।
चेन्नई दूरंतो का हाल्ट आते-जाते वक्त हबीबगंज में रहेगा। जबकि दोनों एसी स्पेशल में से एक हबीबगंज में और दूसरी भोपाल में स्टॉपेज लेगी। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल व हबीबगंज दोनों ही स्टेशनों पर हाल्ट लेगी। पंजाबमेल व झेलम भोपाल के साथ ही हबीबगंज में भी रुकेंगी और समता केवल भोपाल में हाल्ट लेगी।