Aware of people by taking out cycle rally for voting | मतदान के लिए साइकिल रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक

Aware of people by taking out cycle rally for voting | मतदान के लिए साइकिल रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक


सागर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में स्वीप प्लान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वावन अधिकारी दीपक कुमार सिंह के निर्देशन पर राहतगढ़, सुरखी, बिलहरा एवं जैसीनगर में एक साथ साईकल रैली का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि साईकल रैली का मुख्य उद्देश्य सुरखी विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करना है, जिससे वे अपने मतदान का प्रयोग 3 नवंबर को करें।

राहतगढ़ विकासखण्ड में आयोजित रैली के प्रभारी डाॅ. वीणा तिवारी थीं। सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. जीएस रोहित, डाॅ. अमर कुमार जैन एवं डीपीसी एचपी कुर्मी ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र का महत्व समझाते हुये कहा कि वह अपने माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदोरों को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आगामी दिनों में मतदाता जागरुकता के अन्य कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, ऑनलाईन क्विज आदि होंगे।



Source link