भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- 19 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी करेगा कॉलेज
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी में एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का नया राउंड शुक्रवार से शुरू हाे रहा है। इसमें नए छात्र भी 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं तय समय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने पहले चरण में कॉलेज आवंटन होने के बाद भी प्रवेश नहीं लिया, वे भी दोबारा च्वाइस लॉक कर एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
इसके अलावा सीएलएसी पहले राउंड में च्वाइस फिलिंग करने वाले स्टूडेंट्स, जिन्हें एडमिशन नहीं मिला या लिस्ट में नाम आने के बाद फीस जमा नहीं कर सके, वे भी दोबारा से च्वाइस लॉक कर इस राउंड में शामिल हो सकेंगे। इसकी मेरिट कॉलेज स्तर पर जारी कर एडमिशन दिए जाएंगे। एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
आज से 26 अक्टूबर तक का शेड्यूल
- 9 से 14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन, च्वाइस लॉक।
- 9 से 15 अक्टूबर तक सत्यापन कराना होगा।
- 19 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी करेगा कॉलेज।
- 19-26 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।