हाेशंगाबाद7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
काेराेना संक्रमण काल के बाद धीरे-धीरे सभी काराेबार पटरी पर आ रहे हैं लेकिन अब तक कला और संस्कृति जगत से जुड़े कलाकार नहीं उबर पा रहे हैं। यह बात गुरुवार काे तबला वादक और संगीतकार प्राेसन्नजीत पाेद्दार ने कही। उन्हाेेंने बताया काेराेना संक्रमणकाल में देश के कई बड़े कलाकाराें के कामकाज ठप हाे गए। उनके पास आर्थिक मदद नहीं पहुंच रही। उन्हाेंने बताया काेलकाता में करीब 100 से अधिक कलाकाराें की मदद कला जगत के लाेगाें के साथ मिलकर उन्हाेंने की है। कला स्कूलाें के शिक्षक आर्थिक परेशानियाें से जूझ रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि देश और प्रदेश में संसद, विधानसभाएं लग रही हैं, चुनाव भी हाे रहे हैं, केवल सांस्कृतिक और कला जगत के आयाेजनाें पर राेक है।
प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित आर्ट एंड म्यूजिक साेसायटी के डायरेक्टर आशुताेष शर्मा ने बताया काेराेना संक्रमण के चलते जिले में संगीत महाविद्यालय की स्थापना में भी देरी हाे रही है। उन्हाेंने बताया कि बाबई में इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। अगले एक से डेढ़ साल में यहां निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में नृत्य और संगीत कला विषय के अतिरिक्त अन्य विषय भी शामिल किए जाएंगे। इस दौरा पूर्व नपाध्यक्ष व संस्था सदस्य अखिलेश खंडेलवाल सहित अन्य कला प्रेमी उपस्थित रहे।