David Warner becomes the first player of the IPL to have a fifty to score 50 plus runs | डेविड वॉर्नर आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 प्लस रन बनाने की फिफ्टी बनाई हैं

David Warner becomes the first player of the IPL to have a fifty to score 50 plus runs | डेविड वॉर्नर आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 प्लस रन बनाने की फिफ्टी बनाई हैं


अबु धाबी18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डेविड वॉर्नर 50 प्लस रन बनाने की हाफ सेंचुरी पूरी की। वॉर्नर ने 132 मैच में 4933 रन बनाए हैं। जिसमें 4 सेंचुरी और 46 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

  • डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन के खिलाफ 40 बॉल पर 52 रन बनाए
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन के खिलाफ 40 बॉल पर 52 रन बनाए। इसके साथ ही वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 46 वां हाफ सेंचुरी बनाया। वह आईपीएल के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने 50 प्लस रन बनाने की हाफ सेंचुरी पूरी की। वॉर्नर ने 132 मैच में 4933 रन बनाए हैं। जिसमें 4 सेंचुरी और 46 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने में कोहली दूसरे नंबर पर

वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने 42 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 182 मैचों में 5545 रन बनाए हैं। वहीं 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि सुरेश रैना ने 39 बार 50 प्लस से ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। जिनमें 1 शतक और 38 हाफ शतक शामिल हैं।

बेयरस्टो रहे मैन ऑफ द मैच

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इंलेवन को दिया। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टो ने 55 बॉल पर शानदार 97 रन बनाए।



Source link