इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पीएम के लिए भिजवाया।
- हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर-10 स्थित ब्रिज स्थित नाले में मृत पड़ा था व्यक्ति
- पुलिस बोली- शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं, शायद शराब पी रखी हो
एमआर-10 स्थित ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह नाले में एक 40 साल के व्यक्ति की लाश पानी में डूबी मिली। पुलिस ने बॉडी को पानी से निकालकर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्ती की गई, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। ऐसे में संभवत: नशे की हालत में पैर फिसलने से वह पानी में गिरा हाेगा।

मौके पर मौजूद लोगों से पता किया, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं पाया।
एसआई जगदीश मालवीय के अनुसार सुबह करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबा हुआ है। सूचना के बाद माैके पर पहुंचे ताे करीब 40 साल का युवक मृत अवस्था में पानी में पड़ा हुआ था। उसे बाहर निकालकर उसकी शिनाख्ती के लिए वहां मौजूद लाेगाें काे उसकी बाॅडी काे दिखाया गया, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में ऐसा प्रतीत हाे रहा है कि व्यक्ति शराब पीकर संभवत: पानी में गिर गया हाेगा। क्योंकि उसके शरीर में किसी भी प्रकार के चाेट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में शायद वह फिसलकर पानी में चला गया होगा। बॉडी को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामला अभी संदिग्ध नहीं लग रहा है।