शारजाह: आईपीएल (IPL 2020) के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कड़ी चुनौती. अब से कुछ ही देर में होगा टॉस.
दिल्ली इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं और राजस्थान के लिए उससे निपटना एक बड़ी और मुश्किल चुनौती होगी. बता दें कि दिल्ली ने अब तक सीजन में 5 मुकाबले खेले है जिसमें से वो 4 में जीत दर्ज चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. राजस्थान ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से महज दो मैचों में जीत हासिल की है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत.
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.