भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एमपी नगर पुलिस ने की कार्रवाई, हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे एक बुकी को एमपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आरके नामक सटोरिए के लिए सट्टा बुक करता था। उसने आईपीएल क्रिकेट मैच की लिंक आरके से पांच लाख रुपए में ली थी। मैच के दौरान आरके मुंबई और नागपुर में रहता है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने प्रकाश नगर, बाइपास रोड पिपलानी निवासी 52 वर्षीय दीपक जैन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सटोरिए के पास से 22 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। उसके पास सट्टे के हिसाब-किताब का एक रजिस्टर भी बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि वह भोपाल निवासी आरके नामक सटोरिए के लिए सट्टा खिलाता है। उसका मोबाइल पर ही आरके से संपर्क हुआ है। मैच की लिंक पांच लाख रुपए में आरके से ली थी। बताया गया है कि जीत की राशि का 75 प्रतिशत आरके रखता है और 25 प्रतिशत दीपक को मिलता था। दीपक के मोबाइल में 3.68 लाख रुपए का हिसाब मिला है।