IPL Satta (Betting) Racket Busted In Madhya Pradesh Indore; Seven Arrested From Lasudia Area | इंदौर में बंद फ्लैट में दबिश दी तो दो लड़की और तीन लड़के खिलवा रहे थे सट्टा, उज्जैन में तीसरी मंजिल पर क्रिकेट सट्टा पकड़ने पड़ोसी की छत से पहुंची पुलिस, लाखों रुपए लगे थे दांव पर

IPL Satta (Betting) Racket Busted In Madhya Pradesh Indore; Seven Arrested From Lasudia Area | इंदौर में बंद फ्लैट में दबिश दी तो दो लड़की और तीन लड़के खिलवा रहे थे सट्टा, उज्जैन में तीसरी मंजिल पर क्रिकेट सट्टा पकड़ने पड़ोसी की छत से पहुंची पुलिस, लाखों रुपए लगे थे दांव पर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • IPL Satta (Betting) Racket Busted In Madhya Pradesh Indore; Seven Arrested From Lasudia Area

इंदौर/उज्जैन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिनेकल ड्रीम में पुलिस ने दबिश दी तो टीवी पर आईपीएल का मैच चल रह था।

  • इंदौर में पिनेकल ड्रीम में बंद फ्लैट में 5 लोग आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे
  • उज्जैन में कोट मोहल्ला क्षेत्र में आईपीएल सट्टे की सूचना पर महाकाल पुलिस ने दबिश दी

इंदाैर और उज्जैन में गुरुवार रात काे आईपीएल का सट्‌टा लगाते 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इंदौर में जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने लसूड़िया के साथ मिलकर पिनेकल ड्रीम में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे तीन युवक औऱ दो युवतियों को किया गिरफ्तार किया। वहीं, उज्जैन पुलिस ने तीसरी मंजिल पर चल रहे क्रिकेट सट्टा को पकड़ने के लिए पड़ोसी की छत का सहारा लिया। छत के रास्ते कमरे तक पहुंची पुलिस ने यहां से दो सटोरियों को पकड़ा।

पुलिस माल जब्त कर थाने ले आई।

पुलिस माल जब्त कर थाने ले आई।

सट्‌टे के खेल में दो लड़कियां भी शामिल
इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पिनेकल ड्रीम में बंद फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना टीम ने लसुडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और यहां से तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सटोरियों से 8 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो महंगी शराब की बोतल, 8 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए का लेनदेन का हिसाब किताब मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के तार गुना से जुड़े हुए हैं। ये लोग सट्टा खेलने वालों को हवाला के जरिए रुपए का लेनदेन करते थे। अब पुलिस आरोपी के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है। आरोपी से जब्त रिकार्ड से पुलिस को अनुमान है की आरोपी लंबे समय से सट्टा संचालित कर रहे थे।

उज्जैन में सटोरियों ने मोबाइल और सट्टा पर्ची व रजिस्टर घर के पीछे गली में फेंक दिए थे।

उज्जैन में सटोरियों ने मोबाइल और सट्टा पर्ची व रजिस्टर घर के पीछे गली में फेंक दिए थे।

उज्जैन में पड़ोसी की छत से पहुंची पुलिस
कोट मोहल्ला क्षेत्र में आईपीएल सट्टे की सूचना पर गुरुवार रात महाकाल पुलिस ने दबिश दी। मकान की तीसरी मंजिल पर सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस पड़ोसी की छत से घर में पहुंची। सटोरियों ने मोबाइल और सट्टा पर्ची व रजिस्टर घर के पीछे गली में फेंक दिए थे, जिन्हें जब्त किया गया। सीएसपी रजनीश कश्यप और महाकाल थाना टीआई अरविंद सिंह तोमर ने कोट मोहल्ला निवासी भूरा पिता रसीद (32) के यहां मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। मौके से उसका चचेरा भाई ईशान पिता उस्मान (28) भी गिरफ्तार हुआ। 5 लाख के क्रिकेट सट्टे का हिसाब मिला है। टीआई तोमर ने बताया 4 मोबाइल और कम्प्यूटर सिस्टम जप्त किए हैं। दोनों आरोपी तीन-चार दिन पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र में सट्टा खेल रहे थे। इसके बाद बुधवार को ही भूरा ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर सट्टा शुरू किया था।



Source link