KentBoard Employees Union files 7th pay scale application for CEO | केंटबाेर्ड कर्मचारी संघ ने सीईओ काे दिया 7वें वेतनमान संबंधी आवेदन

KentBoard Employees Union files 7th pay scale application for CEO | केंटबाेर्ड कर्मचारी संघ ने सीईओ काे दिया 7वें वेतनमान संबंधी आवेदन


महू14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंटबाेर्ड कर्मचारी संघ ने गुरुवार काे दाे सूत्री मांगाें काे लेकर केंटबाेर्ड सीईओ मनीषा जाट काे ज्ञापन साैंपा। जसीईओ ने जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। केंटबाेर्ड कार्यालय पहुंचे संघ सदस्याें ने सीईओ से कहा समयमान वेतमान याेजना 10-20-30 का लाभ कर्मचारियाें काे अभी तक नहीं मिला है। हमें यह बताया जाए की कितने कर्मचारियाें के प्रकरण कमांड में, कितनाें के कैंटबाेर्ड के स्तर पर पेंडिंग है। वहीं कितनाें की स्वीकृति आने के बाद भी कर्मचारियाें का भुगतान पेंडिंग है। यह सभी सूची नाम सहित जल्द दी जाए। जिससे संघ भी कमांड स्तर पर अपनी मांग रख सकें। वहीं दूसरी मांग में सातवें वेतन आयाेग की अंतिम किश्त जाे की मई 2020 में दी जानी थी वह भी अब तक नहीं दी गई। इसका भी जल्द निराकरण किया जाए। इस दाैरान संघ अध्यक्ष कैलाशदत्त पांडेय, केंटबाेर्ड वार्ड प्रतिनिधि मुजीब कुरैशी, सचिव रघुवीर शरण याेगेश्वर, राजेश लाखन आदि सदस्य उपस्थित थे।



Source link