- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Law College To Be Known As Samrat Vikramaditya… Ceremony In The Presence Of Union Minister Gehlait And Higher Education Minister Dr. Yadav, 10% Seats Increased
उज्जैन14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- माधव आर्ट, कॉमर्स और विधि के छात्र नए कॉलेज में शिफ्ट होंगे, छात्राएं जीडीसी जा सकेंगी
नागझिरी में 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाए विधि महाविद्यालय में अब 10 फीसदी सीटें ज्यादा होंगी। कॉलेज का नामकरण सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुुरुवार को महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। गेहलोत ने कहा विक्रम विश्वविद्यालय कैंपस में 250 सीटर छात्रावास भवन की स्वीकृति प्रदान की थी, उसका काम भी जल्द शुरू होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा महाविद्यालय की बाउंड्री वाॅल और देवास मेनरोड से महाविद्यालय तक एप्रोच रोड बनाने के लिए 40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। संभाग में जितने भी शासकीय महाविद्यालय हैं, उनमें जहां भी संसाधनों की कमी होगी, उनको पूरा करवाएंगे।
5580 वर्गमीटर में बनाया है विधि महाविद्यालय
नया विधि महाविद्यालय प्रथम और भूतल पर निर्मित है। भूतल का प्लिंथ क्षेत्रफल 2790 वर्गमीटर और प्रथम तल भी इतना ही है। कुल भवन 5580 वर्गमीटर में है। भूतल पर छह क्लासरूम, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, लायब्रेरी, दो ट्यूटोरियल कक्ष, स्ट्रांगरूम, फेकल्टी, स्पोर्ट्स आॅफिसर व एनसीसी रूम, लैंग्वेज लैब, पुस्तकाध्यक्ष रूम, पेंट्री और छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम व टॉयलेट हैं। प्रथम तल पर छह क्लास रूम, ई-लायब्रेरी, एसेंबली हॉल, चार ट्यूटोरियल कक्ष, लीगल एड रूम, कंसल्टेंसी रूम, प्रशासनिक कार्यालय, फेकल्टी रूम हैं।
माधव कॉलेज को हैरिटेज भवन बनाएंगे
माधव महाविद्यालय भवन 129 साल पुराना है। उसे हैरिटेज भवन बनाया जाएगा। माधव कॉलेज में आर्ट, काॅमर्स और विधि के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। अब आर्ट और काॅमर्स के विद्यार्थियों को अलग महाविद्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। विधि के छात्र इस भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। छात्राएं जीडीसी में प्रवेश ले सकेंगी। कलेक्टोरेट कार्यालय कोठी महल में लगता है, वह भी 14 जनवरी से पहले कोठी के पास बन रहे भवन में शिफ्ट हो जाएगा। नए कोर्ट भवन के लिए रिंग रोड पहुंचने का मार्ग बनाएंगे।
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कृषि महाविद्यालय और मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएं, ताकि उज्जैन एजुकेशन हब बन सके। विक्रम विवि के कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय ने कहा विधि के क्षेत्र में शिक्षा का बहुत महत्व है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरसी जाटवा ने कहा जिले में अब तक 16 सरकारी कॉलेज थे। विधि महाविद्यालय खुलने से संख्या 17 हो गई है। स्वागत भाषण विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण शर्मा ने दिया।