- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Ratlam Train News; Western Railway Ratlam Division Runs Avantika Express Daily
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- इंदौर-हावड़ा, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी शुरू हो चुकी हैं
- इन ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही अब इंदौर स्टेशन से 8 ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा
रेलवे इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस और महू-इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। दोनों ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होगी। रेलवे दोनों ट्रेनों को फिलहाल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। इन ट्रेन के शुरू होने के बाद अब इंदौर से आठ ट्रेनों शुरू हो जाएंगी। इससे पहले रेलवे इंदौर-हावड़ा, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, रतलाम-इंदौर-ग्वालियर, रतलाम-इंदौर-भिंड ट्रेन का संचालन पहले ही शुरू कर चुका है।
15 अक्टूबर से दौड़ने वाली ट्रेनों का ये रहेगा शेड्यूल
- प्रतिदिन दौड़ने वाली 02961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल अवंतिका एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, छः थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन का बोरीवाली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, थांदला रोड, बामनिया, रतलाम, खाचरौद, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर रुकेगी।
- सप्ताह में दौड़ने वाली 09305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औंरिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, समस्तीपुर, हाजीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुड़ी, बिन्नगुड़ी, हासिमारा, अलीपुरद्वार, कोकराझार एवं न्यू बोगाईगांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
- सप्ताह में दौड़ने वाली 09209 वलसाड पुरी स्पेशल एक्सप्रेस में दो सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी साउथ, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चंपा, झासरगुडा रोड, संभलपुर सिटी, अंगूल, तालचेर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
- सप्ताह में दौड़ने वाली 09075 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर स्पेशल एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवाली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआं, बाजपुर एवं काशीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
17 अक्टूबर से दौड़ेगी
- सप्ताह में दौड़ने वाली 09021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवर-गंज एवं कानपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
20 से ये ट्रेन दौड़ेगी
- सप्ताह में दौड़ने वाली 02941 भावनगर आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सोनगढ़, धोला जं., बोटाड जं., जोरावर नगर जं., विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ एवं धनबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
- सप्ताह में दौड़ने वाली 09111 वलसाड हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ एवं रुड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।