Mercedes EQC: मर्सडीज-बेंज ने पेश की इलेक्ट्रिक SUV, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स | auto – News in Hindi

Mercedes EQC: मर्सडीज-बेंज ने पेश की इलेक्ट्रिक SUV, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स | auto – News in Hindi


मर्सडीज ईक्यूसी

नई दिल्ली. लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की मर्सडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ‘ईक्यूसी’ (EQC) गुरुवार को पेश की. कंपनी ने इसकी कीमत 99.30 लाख रुपये रखी है. कंपनी की ईक्यू ब्रांड के तहत यह पहली पेशकश है. यह पूरी तरह से बैटरी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) है.

इसमें 80 किलोवाटघंटा क्षमता की लिथियम आयन बैटरी है. यह एक बार चार्ज होने के बाद 445 से 471 किलोमीटर तक जा सकती है. कंपनी का दावा है कि ईक्यूसी 20.8 से 19.7 किलोवाट घंटा प्रति 100 किलोमीटर बिजली का उपभोग करती है. इसके अगले और पिछले पहियों पर दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं. यह दोनों मिलकर 408 हॉर्सपावर का बल पैदा करती है जिससे कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 5.1 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है.

अभी कंपनी ने इसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के बाजारों में उतारा है. इसके अलावा अपनी ई-वाणिज्य वेबसाइट से भी बिक्री कर रही है.

मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, ”हमारे लिए ईक्यूसी को पेश करना, अपने पोर्टफोलियो की कारों का इलेक्ट्रीकरण करना है। हम नया रुख तय करने के लिए फिर से सबसे आगे हैं.”कंपनी ने कहा कि पहली 50 ईक्यूसी की शोरूम कीमत 99.30 लाख रुपये होगी. इसमें एसी वॉल बॉक्स चार्जर, होम इलेक्ट्रिकल चार्जर, पांच साल सड़क पर सर्विस सेंटर की सुविधा, पांच साल की समग्र सर्विस का पैकेज, पांच साल के लिए असीमित किलोमीटर तक वारंटी बढ़ाने की सुविधा और बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर तक का कवर शामिल है.

Mercedes-Benz C-Class नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल महीने में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी सी क्लास  रेंज के C200 को नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था. मर्सिडीज बेंज C200 में अब BS-6 मानक का 2.0 लीटर इंजन है. इसकी कीमत 40.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 46.54 लाख रुपये तक जाती है.





Source link