Nomination forms will be submitted from today for relief by-elections in Rahatgarh, only 2 people will be able to go with the candidate | सुरखी उपचुनाव के लिए राहतगढ़ में आज से जमा होंगे नामांकन फॉर्म, अभ्यर्थी के साथ 2 लोग ही जा सकेंगे

Nomination forms will be submitted from today for relief by-elections in Rahatgarh, only 2 people will be able to go with the candidate | सुरखी उपचुनाव के लिए राहतगढ़ में आज से जमा होंगे नामांकन फॉर्म, अभ्यर्थी के साथ 2 लोग ही जा सकेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Nomination Forms Will Be Submitted From Today For Relief By elections In Rahatgarh, Only 2 People Will Be Able To Go With The Candidate

सागर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राहतगढ़ में व्यवस्थाएं देखते अफसर।

सुरखी उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र राहतगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी रमेश पांडे द्वारा यह प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

आरओ पांडे ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र के साथ आवेदक को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन के लिए आने वाले अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो और व्यक्ति आ सकते हैं।

डिस्टेंसिंग जरूरी: कार्यालय में आने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। बिना मास्क पहने किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परिसर में सैनिटाइजर, हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है। परि सर के अंदर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। साथ ही प्रतीक्षा स्थल पर सोशल डिस्टेंस के साथ कुर्सियां जमाई गई हैं।



Source link