बदनावर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- केंद्र पर थर्मल स्कैनर, मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी
9 अक्टूबर शुक्रवार से नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन फाॅर्म भरने का समय सुबह 11 से दाेपहर तीन बजे तक रहेगा। अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रहेगी। एक प्रत्याशी के साथ केवल दाे लाेग ही अंदर जा पाएंगे। प्रत्याशी के साथ अाने वाले लाेगाें के लिए तीन अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।
काउंटर नंबर एक से दाे गाड़ी अंदर प्रवेश करेगी, जाे कि नए भवन पर अाकर रुक जाएगी। वहां से प्रत्याशी अंदर प्रवेश करेगा। यहां से ऑन लाइन आवेदन के लिए काउंटर नंबर दाे पर जाएगा। काउंटर नंबर तीन पर मतदाता सूची का अवलाेकन हाेगा। काउंटर नंबर चार पर मास्टर ट्रेनर नामांकन फॉर्म की जांच करेंगे। प्रत्याशी के साथ दाे लाेग प्रस्तावक के ताैर पर जा सकेंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी के साथ 10 प्रस्तावकाें की आवश्यकता हाेगी। जिसे बारी-बारी से दाे लाेगाें काे अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। 16 अक्टूबर काे नामांकन भरने का अंतिम समय रहेगा। गुरुवार काे एसडीएम कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि अधिक भीड़ न हाे सके। गेट नंबर एक पर थर्मल स्कैनर, मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता रहेगी।