Nursing staff on strike demanding action on 2 doctors who beat up | मारपीट करने वाले 2 डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर

Nursing staff on strike demanding action on 2 doctors who beat up | मारपीट करने वाले 2 डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर


सागर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नर्सिंग स्टाफ से डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में गुरुवार से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चला गया है कॉलेज अस्पताल के मुख्य गेट पर स्टाफ ने नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया। एसोसिएशन ने आरोपी दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी और पंजीयन निरस्त करने की मांग की है। हड़ताल पर जाने से भर्ती मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि आईसीयू में नर्सिंग स्टाफ तैनात था। इस वजह से कोई बड़ी कैजुअल्टी नहीं हुई। शुक्रवार सुबह भी नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात डॉ. विपिन पटेल का मेल नर्स श्रीकांत मिश्रा से सैनेटाइज कराने की बात पर विवाद हो गया था। नर्सिंग स्टाफ मिश्रा का आरोप है कि डॉ पटेल व अन्य डॉक्टर ने उससे मारपीट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम मीणा का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ से इस तरह की अभद्रता अनुचित है। डीन का कहना है कि मामला पुलिस में पहुंच गया है। कार्रवाई कराने के लिए पुलिस से बात की गई है।



Source link