Patwari arrived to give memo | ज्ञापन देने पहुंचे थे पटवारी, कलेक्टर नेे मिलने से मना कर एसडीएम को पहुंचाया तो धरने पर बैठे

Patwari arrived to give memo | ज्ञापन देने पहुंचे थे पटवारी, कलेक्टर नेे मिलने से मना कर एसडीएम को पहुंचाया तो धरने पर बैठे


आलीराजपुरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • सयम पर वेतन देने व सीएम सम्मान निधि के कार्य को लेकर कर रहे हैं विरोध

वेतन देने सहित सीएम सम्मान निधि के कार्य में आ रही समस्याओं के संबंध में गुरुवार शाम मप्र पटवारी संघ ज्ञापन देने कलेक्ट्रोरेट पहुंचा। लेकिन कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया और ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम श्यामवीर सिंह को पहुंचा दिया। पटवारियों ने कलेक्टर से मिलने की बात कही पर उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर जिलेभर के 150 से अधिक पटवारी कलेक्ट्रोरेट में धरने पर बैठ गए।

पटवारियों ने बताया कि विगत दिनों से लगातार कलेक्टर मेडम को लिखित आवेदन, ज्ञापन के माध्यम से इस संबंध में अवगत करवाया गया। लेकिन अब तक स्थानीय समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। पटवारियों पर दबाव बनाकर रात-दिन कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सीएम व पीएम सम्मान निधि को लेकर वेतन रोकने की कार्यवाही की जा रही है।

बार-बार कलेक्टर मेडम से मुलाकात करने के बाद कुछ लोगों को वेतन तो दिया पर कुछ का अभी भी रुका है। सम्मान निधि के पोर्टल की खामियों के बारे में भी अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके अनुचित दबाव बनाकर पटवारी पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। इन सबके विरोध में मप्र पटवारी संघ भोपाल के प्रांताध्यक्ष, संरक्षक और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलेभर के पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

बाद में मिलकर प्रदर्शन समाप्त करवा दिया

पटवारी बिना सूचना के आए थे इसलिए उस समय मैं मिल नहीं पाई। बाद में मुलाकात कर उनका प्रदर्शन समाप्त करवा दिया है।
सुरभि गुप्ता, कलेक्टर



Source link