- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Police Arrived From The Roof Of Neighboring To Catch Cricket Betting On Third Floor … Two Bookies From Kot Mohalla Area Were Caught, Register And Mobile Were Thrown
उज्जैन14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
िहरासत में आए दोनों आरोपी।
कोट मोहल्ला क्षेत्र में आईपीएल सट्टे की सूचना पर गुरुवार रात महाकाल पुलिस ने दबिश दी। मकान की तीसरी मंजिल पर सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस पड़ोसी की छत से घर में पहुंची। सटोरियों ने मोबाइल और सट्टा पर्ची व रजिस्टर घर के पीछे गली में फेंक दिए थे, जिन्हें जब्त किया गया। सीएसपी रजनीश कश्यप और महाकाल थाना टीआई अरविंद सिंह तोमर ने कोट मोहल्ला निवासी भूरा पिता रसीद (32) के यहां मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
मौके से उसका चचेरा भाई ईशान पिता उस्मान (28) भी गिरफ्तार हुआ। 5 लाख के क्रिकेट सट्टे का हिसाब मिला है। टीआई तोमर ने बताया 4 मोबाइल और कम्प्यूटर सिस्टम जप्त किए हैं। दोनों आरोपी तीन-चार दिन पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र में सट्टा खेल रहे थे। इसके बाद बुधवार को ही भूरा ने अपने घर की तीसरी मंजिल पर सट्टा शुरू किया था।